उत्तराखंड

क्वारब में पहाड़ी दरकी, 12 घंटे तक बंद रहा अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे

अल्मोड़ा  ।  जिले में भारी बारिश के कारण क्वारब के पास अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर मलबा आ गया, जिससे यह मार्ग बुधवार तड़के चार बजे से बंद हो गया। लगातार बोल्डर गिरने के कारण हाईवे को दो जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन की मदद से 12 घंटे बाद शाम चार बजकर दस मिनट पर छोटे वाहनों के लिए खोला गया, जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही अब भी प्रतिबंधित है।

बारिश के चलते जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, दो राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण सड़कें कुल 17 मार्ग बंद हो गए हैं। स्याल्दे क्षेत्र में नदी उफान पर आने से किसानों के खेत बह गए, जबकि चौखुटिया में कुछ घरों में पानी घुस गया है। कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है।

बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related Articles

Back to top button