उत्तराखंड
रायवाला-मोतीचूर के बीच हाईवे पर गिरा सूखा पेड़

देहरादून। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर बुधवार सुबह मोतीचूर के पास एक सूखा पेड़ अचानक हाईवे पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पेड़ गिरने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही रायवाला कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पेड़ को काटकर हटाया गया और यातायात व्यवस्था बहाल की गई।
हाईवे किनारे कई और पुराने सूखे पेड़ भी खतरा बने हुए हैं, जिन्हें लेकर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को अलर्ट किया गया है।