उत्तराखंड
थल कस्बे में बिजली गुल, कारोबारी परेशान

पिथौरागढ़ | पिथौरागढ़ जिले के थल कस्बे में बुधवार सुबह बस स्टेशन के पास सत्यालगांव में स्थापित ट्रांसफार्मर फुंक जाने से आधे बाजार और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण स्थानीय लोगों और कारोबारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली न होने से साइबर कैफे, चक्की समेत कई बिजली पर आधारित व्यवसाय ठप हो गए। फ्रिज में रखी आइसक्रीम और अन्य सामान खराब हो गया। उमस भरी गर्मी में पंखे और अन्य उपकरण शोपीस बनकर रह गए। देर शाम तक भी बिजली बहाल नहीं हो सकी थी।
यूपीसीएल के अवर अभियंता नवल निखुर्पा ने बताया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।