जल कर में प्रतिवर्ष वृद्धि पर पूर्व सैनिकों ने जताई नाराजगी

अल्मोड़ा | उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की कचहरी बाजार स्थित प्रधान कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने जल कर में हर वर्ष की जाने वाली वृद्धि पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे जनहित के खिलाफ बताते हुए तत्काल समीक्षा की मांग की।
बैठक में बाजार में बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने और दोपहिया वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण की भी मांग उठाई गई। लीग अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सितंबर में कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और माताओं के लिए रैली प्रस्तावित है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 9 बजे झंडारोहण किया जाएगा।
बैठक में उत्तरकाशी के धराली में आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण के संदीप नेगी ने साइबर अपराध से बचाव पर जानकारी दी और बताया कि 13 सितंबर को कचहरी परिसर में लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
बैठक में संरक्षक मोहन सिंह अल्मियां सहित कई पूर्व सैनिक और पदाधिकारी मौजूद रहे।