उत्तराखंड

स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी आज से जमा कर सकेंगे फीस

हल्द्वानी । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए बृहस्पतिवार से फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है।

बुधवार को अमर उजाला ने फीस जमा न होने से छात्रों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विवि प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए संबंधित सेमेस्टर के लिए पोर्टल खोल दिया।

इन दिनों स्नातक प्रथम, तृतीय, पंचम और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, लेकिन फीस जमा न होने से प्रवेश पूर्ण नहीं हो पा रहा था। वाणिज्य विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि अब छात्र ऑनलाइन माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button