उत्तराखंडदेश/दुनिया

बहनों की दुआओं ने बचाई अग्निवीर सोनू की जान

धराली । धराली आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में लगे उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अग्निवीर सोनू सिंह भागीरथी के सैलाब में बह गए थे। पत्थरों से टकराने और चोट लगने के बावजूद उन्होंने एक पेड़ का सहारा लेकर करीब डेढ़ घंटे तक खुद को बचाए रखा। सेना की दूसरी टुकड़ी ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

सोनू इस समय जिला अस्पताल उत्तरकाशी के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी टुकड़ी के नौ जवान, जिनमें एक सूबेदार और एक हवलदार शामिल हैं, अब भी लापता हैं। सोनू का कहना है कि उनकी बहनों की दुआओं की बदौलत उनकी जान बची है और वे दिवाली पर घर जाने का वादा कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button