उत्तराखंड
जिपं अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का किया स्वागत

डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधियों ने देहरादून जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखविंदर कौर और डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह का उनके आवास पर जाकर स्वागत किया। उन्हें माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधि पहले दूधली गांव पहुंचे, जहां नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह का स्वागत किया गया और किसानों की समस्याओं के समाधान में सहयोग मांगा गया। इसके बाद माजरी ग्रांट में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर किसान सभा अध्यक्ष बलबीर सिंह, याकूब अली, सरजीत सिंह, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, रुद्रप्रसाद और अनूप कुमार पाल उपस्थित रहे।