उत्तराखंड
महिलाओं ने डांडिया संग मनाया झूलेलाल महोत्सव

ऋषिकेश। वीरभद्र मार्ग स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज ने झूलेलाल महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजकर डांडिया की ताल पर झूमती रहीं।
आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया। यह महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा और अंतिम दिन ज्योति जल विसर्जन किया जाएगा।