उत्तराखंड

छीनीगोठ राहत शिविर का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने छीनीगोठ राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में ठहरे परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डीएम और एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविर में ठहरे परिवारों को घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद सुनिश्चित की जाए और आवश्यक राहत सामग्री समय पर प्रदान की जाए।

 

Related Articles

Back to top button