उत्तराखंड

नैनबाग में बारिश से पैदल मार्ग, नहर और घर खतरे में

टिहरी। लगातार हो रही बारिश से नैनबाग क्षेत्र में पैदल मार्ग, सिंचाई नहर और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मसोन गांव में चार परिवारों के घर भू-धंसाव के खतरे में आ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की गुहार लगाई है।

सूत्रों के अनुसार, मसोन गांव के अर्जुन सिंह कुंवर के आंगन की दीवार गिर जाने से उनका घर खतरे में है। वहीं, सुरजन सिंह, त्रिपेन सिंह और सुरेंद्र सिंह के घरों के आसपास की जमीन धंसने से घरों के आगे बनी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रभावित परिवारों ने बताया कि दीवार के नीचे गांव का पैदल रास्ता है, जिससे अब उनके घरों को भी खतरा पैदा हो गया है।

पूर्व प्रधान रणवीर कठैत ने कहा कि क्षतिग्रस्त रास्तों और घरों की आंगन की सुरक्षा दीवारों की शीघ्र मरम्मत नहीं की गई तो घरों को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की मांग की।

राजस्व उप निरीक्षक पवन राणा ने बताया कि लगातार बारिश के कारण वह गांव नहीं जा पाए हैं। बारिश थमने के बाद वह राजस्व टीम के साथ गांव जाकर बारिश से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों का मुआयना करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button