अतिथि गृह तक पहुंचने के लिए नया गेट खोला गया, यहीं आपदा प्रभावितों से मिलेंगे पीएम मोदी

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे देहरादून स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में आपदा प्रभावित लोगों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे।
इस बार गेस्ट हाउस तक आवाजाही के लिए पहली बार नए गेट और मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा। यह रास्ता एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी ओर कोठारी मोहल्ले की तरफ बनाया गया है। अब गेस्ट हाउस तक सीधे एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर से पहुंचा जा सकेगा।
पहले यहां पहुंचने के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल से पास बनवाकर सुरक्षा जांच के बाद ही गेस्ट हाउस तक जाना संभव था, जिससे काफी समय लगता था।
गेस्ट हाउस परिसर में एक बड़ा पंडाल भी तैयार किया गया है, जहां प्रधानमंत्री प्रभावित लोगों और वीरों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेंगे।
वाहनों की पार्किंग के लिए कोठारी मोहल्ले में जगह चिह्नित की गई है और पुलिस ने जेसीबी से इलाके को साफ कराया है।