उत्तराखंड

बस चालक पर अभद्रता का आरोप, छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन

श्रीनगर (गढ़वाल) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित श्रीदेव सुमन छात्रावास के छात्रों ने बस चालक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक भवन परिसर में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि चालक ने रास्ते में ही उन्हें बस से उतार दिया।

आक्रोशित छात्रों ने चालक को हटाने और छात्रावास की समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शन में छात्रसंघ पदाधिकारी भी शामिल रहे।

बाद में विवि के वाहन प्रभारी डॉ. विजयकांत पुरोहित ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए।

 

Related Articles

Back to top button