उत्तराखंड

वज्यूला में दिनदहाड़े तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

गरुड़ (बागेश्वर)।अल्मोड़ा जिले के डंगोली और वज्यूला क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की दहशत छाई हुई है। बुधवार को वज्यूला में दिनदहाड़े तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। किसी ग्रामीण ने तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो मोबाइल में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रा परिहार ने बताया कि तेंदुआ आए दिन गांवों के आसपास दिखाई दे रहा है और पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कांडपाल ने बताया कि वायरल वीडियो चार-पांच दिन पुराना है। विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सतर्क रहें और तेंदुए की सूचना तुरंत विभाग को दें।

 

Related Articles

Back to top button