उत्तराखंड

बच्ची धर्मा गांव में तेंदुए की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

हल्दूचौड़। निकटवर्ती दुम्काबंगर बच्ची धर्मा गांव, तेल डिपो के पास और आवासीय कॉलोनी में बुधवार को तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। क्षेत्र में लगातार तेंदुए के दिखने से लोग शाम के समय घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी और राधा कैलाश भट्ट को सूचना देकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ राह चलते लोगों पर कभी भी हमला कर सकता है, जिससे खासकर बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक खतरे में हैं। शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं।

वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है और सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button