Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा में देशभर से श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, 21 दिनों में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन….

उत्तराखंड. 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत हो चुकी है. दर्शन का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के हर हिस्से से पहुंच रहे हैं. लोगों का उत्साह चरम पर है. लिहाजा दिन पर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. हर दिन करीब 60 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. मंगलवार 20 मई को 66 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की. सबसे ज्यादा केदारनाथ और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रा शुरू हुए 20 दिन हो चुके हैं. अब तक कुल 10 लाख 91 हजार 406 श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
यमुनोत्री धाम
यमुनोत्री धाम में 20 मई को 10,395 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. 30 अप्रैल से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2 लाख 5 हजार 88 श्रद्धालु कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम
20 मई को 11,111 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं अभी तक 1 लाख 86 हजार 388 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ धाम
केदारनाथ में अब तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. 20 मई को 24,615 श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं 2 मई से अभी तक 4 लाख 29 हजार 868 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बद्रीनाथ धाम
बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. 20 मई को भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए 20,227 श्रद्धालु पहुंचे. वहीं अब तक कुल 2 लाख 74 हजार 562 श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं.