उत्तराखंड

धरा पर हरियाली के लिए बढ़े हाथ, रोपे पौधे

 अल्मोड़ा | हरेला पर्व पर अल्मोड़ा जिले में विभिन्न स्थानों पर करीब 25 हजार पौधे रोपे गए। मुख्य कार्यक्रम आरतोला जागेश्वर में हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने भाग लिया। उन्होंने लोगों से प्रकृति संरक्षण की अपील की।

कार्यक्रम के तहत:

  • वन विभाग ने 10,000 पौधे लगाए
  • उद्यान विभाग ने 9,000 पौधे
  • ग्राम्य विकास विभाग ने 6,000 पौधे लगाए

अन्य स्थानों पर भी पौधरोपण हुआ:

  • राजकीय पशु चिकित्सालय एनटीडी में सीएमओ डॉ. योगेश अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने पौधे लगाए।
  • जीआईसी बसर में यूथ और ईको क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
  • जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल में तिमूर, बांज और फल्याट प्रजाति के पौधे लगाए गए।
  • न्यू इंदिरा कॉलोनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जन कल्याण समिति की ओर से पौधरोपण किया गया।

जिलेभर में जन सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button