उत्तराखंड
शिवालिक नगर में चेन स्नैचिंग, मुकदमा दर्ज

ईरानीपुर। ईरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में 31 जुलाई की सुबह करीब 9:15 बजे दो बाइक सवार युवकों ने मनजीत सिंह की गले से चेन झपट ली। झपट्टा मारने पर चेन का एक हिस्सा उनके हाथ में रह गया, जबकि आरोपी बाकी हिस्सा लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।