उत्तराखंड
तेंदुए ने घर में घुसकर महिला को घायल किया

अल्मोड़ा जिले की चामी ग्राम पंचायत के नगाड़ तोक में तेंदुआ घर में घुसकर हेमा पांडेय के सिर पर पंजे से हमला कर घायल कर गया। शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। महिला का उपचार पीएचसी धौलादेवी में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। धौलादेवी ब्लॉक के कई गांवों में तेंदुए के लगातार दिखने से दहशत है और लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं।
बंदर के हमले में बुजुर्ग घायल
बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के मटेना गांव में बंदरों के झुंड ने नंदाबल्लभ पांडेय (64) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उनका इलाज सीएचसी बैजनाथ में किया गया और छुट्टी दे दी गई।