देश/दुनिया

मजदूर को करंट लगा, मौत; भतीजा घायल, स्कूल संचालक पर केस दर्ज

इंदौर | एरोड्रम थाना क्षेत्र के एमबीएस स्कूल में मंगलवार को यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, संजय (पुत्र लखनलाल काकरवाल, निवासी राजनगर) अपने भतीजे शुभम के साथ एल्युमीनियम सेक्शन का काम करने पहुंचा था। दोनों दूसरी मंजिल पर खिड़कियों का फ्रेम फिट कर रहे थे। इसी दौरान एल्युमीनियम का फ्रेम स्कूल भवन के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।

मौके पर गई जान, भतीजा गंभीर

करंट लगते ही संजय नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, करंट की चपेट में आए शुभम को गंभीर झुलसन हुई। घायल शुभम ने किसी तरह चाचा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। शुभम का इलाज जारी है।

सुरक्षा इंतजाम नहीं थे

पुलिस जांच में सामने आया कि स्कूल संचालक दिनेश (पुत्र लाल कुमावत, निवासी नंदन नगर) ने कार्यस्थल पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे। न तो तारों से बचाव के लिए कोई प्रावधान था और न ही कामगारों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे।

संचालक पर लापरवाही का केस

घायल शुभम के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर एरोड्रम थाना पुलिस ने स्कूल संचालक दिनेश के खिलाफ लापरवाही से मौत (IPC की धारा 304-A) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिजली विभाग की जांच पर आधारित होगी।

क्षेत्र में सनसनी

हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन लंबे समय से खतरा बनी हुई है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button