उत्तराखंड
टनकपुर ऑरेंज ने 3-2 से जीता फुटबाल मैच

टनकपुर (चंपावत)। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबाल मैच में टनकपुर ऑरेंज ने टनकपुर ग्रीन को 3-2 से हराया।
स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने मैच का शुभारंभ किया। फुटबाल प्रशिक्षक गौरव खोलिया के अनुसार, टनकपुर ऑरेंज ने तीन और टनकपुर ग्रीन ने दो गोल किए। मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी और अन्य प्रशिक्षक भी मौजूद थे।