उत्तराखंड
जंगली मशरूम खाने से मजदूर दंपती और दो बच्चों की तबीयत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

पिथौरागढ़। चंडाक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करने वाले हरपाल सिंह, उनकी पत्नी ओमवती और दो बच्चों की तबीयत जंगली मशरूम खाने के बाद बिगड़ गई। पेट दर्द और दस्त की शिकायत के साथ उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर चिकित्सकों की गहन निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है। पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।
पिथौरागढ़ जिले में जंगली मशरूम खाने से पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। मुनस्यारी में हाल ही में दो लोगों की मौत हो चुकी है, और धारचूला एवं मुनस्यारी क्षेत्र के 10 लोग पहले भी अस्पताल पहुंचे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जंगली मशरूम खाने के खतरों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।