उत्तराखंड
नैनी दून ट्रेन की चपेट में आने से देहरादून के व्यक्ति की मौत

डोईवाल। नैनी दून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दिनेश कुमार (48), पुत्र चमन लाल, निवासी नया गांव मिंया, देहरादून की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक के पास शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट महेश चंद कांडपाल के अनुसार, दिनेश अचानक झाड़ियों से निकल कर ट्रेन के नीचे आ गया। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है।