उत्तराखंड
प्रेमनगर में छात्रों के बीच विवाद के बाद हॉस्टल के बाहर फायरिंग

देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार तड़के विवाद के बाद गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग की। घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नंदा की चौकी के पास हुई।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि विवाद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच हुआ था। फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज कर मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, इस वारदात से इलाके में डर का माहौल है। नंदा की चौकी से विधोली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।