चमोली आपदा: थराली में 90 परिवार प्रभावित, कई लोग बेघर

कुलसारी (चमोली) चमोली के थराली तहसील में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। कोटडीप और राड़ीबगड़ इलाके में आसमान से बरसी बारिश और मलबे ने घर, गुजर-बसर की सामग्री और निजी संपत्ति को तबाह कर दिया। इस आपदा से लगभग 90 परिवार प्रभावित हुए हैं।
प्रभावित करीब 20-25 लोग आपदा राहत एवं बचाव केंद्र, राजकीय पॉलीटेक्निक, में रह रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुलसारी हेलिपैड पहुंचे और सीधे राहत केंद्र में प्रभावितों से मिले।
एक मृतक कविता के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका घर मलबे में बह गया और उनकी बेटी की भी मौत हुई। सावित्री देवी और अन्य प्रभावितों ने बताया कि मलबा उनके घरों के पास गिरा और उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। प्रभावितों ने थराली के लोअर बाजार, कोटडीप बस्ती में सुरक्षा इंतजाम और मकान क्षतिग्रस्त होने पर विस्थापन की भी गुहार लगाई है।