उत्तराखंड

जालली-मासी सड़क की बदहाली ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत

सिलोर। सिलोर घाटी की बड़ी आबादी को जोड़ने वाला जालली-मासी मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाली की मार झेल रहा है। विभाग द्वारा की गई मरम्मत कुछ ही दिनों में उखड़ गई। सड़क पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से पानी बहता रहता है, जिससे डामर बैठ जाता है और गड्ढे बन जाते हैं।

यह मार्ग चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र समेत सौंखोला, तल्ला बधांण, पिल्खी, खिरखेत, अम्याड़ी, डींगा, भगीना, तिपौला, जालली, मजूरखान, खड़खेत जैसे कई गांवों को जोड़ता है। किसानों के लिए यह मार्ग उनकी सब्जियां और अन्य उत्पाद बाजार तक पहुंचाने का मुख्य जरिया भी है।

कुछ माह पूर्व विभाग ने जय जवान जय किसान पार्क से चिलियानौला पालिका क्षेत्र तक पैच भरान कराया था, लेकिन यह भी असफल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पूरी सड़क का स्थायी डामरीकरण नहीं होगा, तब तक यह समस्या बनी रहेगी।

लोनिवि के एई आरके चौधरी ने बताया कि कुछ हिस्सों में पैच वर्क कराया गया है। पूरे मार्ग के डामरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बरसात के बाद फिर से मरम्मत कराई जाएगी और मार्ग को दुरुस्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं।

Related Articles

Back to top button