उत्तराखंड

मुनस्यारी: खड़ी चढ़ाई चढ़ते वक्त मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारी के तहत मुनस्यारी विकासखंड में मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथों पर भेजा गया। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गोल्फा बूथ पर तैनाती के लिए जा रहे सीएमओ कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक, 44 वर्षीय मनीष पंत की खड़ी चढ़ाई चढ़ते वक्त सीने में तेज दर्द उठा और वे बेहोश हो गए। कुछ देर में उनकी मौत हो गई। जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने शव निकालकर उन्हें नीचे लाया और उनकी जगह अन्य कर्मी को रवाना किया गया।

उधर, चामी भैंसकोट बूथ पर जा रहे पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार भी खराब रास्ते पर फिसल कर घायल हो गए। पैर में फ्रैक्चर आने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नाचनी स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनकी जगह भी वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी को भेजा गया।

लगातार बारिश के कारण सीमांत जिले में कई सड़कें बंद हैं और मतदान कर्मियों को जोखिम उठाकर दुर्गम बूथों तक पहुंचना पड़ रहा है। आरओ दिगंबर आर्या ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button