उत्तराखंड

विकासनगर: नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 11 मजदूर, एसडीआरएफ ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

देहरादून | विकासनगर क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे डाकपत्थर स्थित बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास 11 मजदूर नदी के बीचोंबीच फंस गए। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

नदी के बढ़ते जलस्तर से बिगड़ा हालात

घटना की जानकारी मिलते ही डाकपत्थर स्थित एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। बताया गया कि नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से एक ट्रैक्टर सहित मजदूरों का समूह फंस गया था। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी और मजदूर किसी ऊंची जगह पर शरण लेकर मदद का इंतजार कर रहे थे।

त्वरित और सफल रेस्क्यू

एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीम ने साहसिक प्रयास करते हुए नदी के बीच फंसे चार महिलाओं और सात पुरुषों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान नदी की तेज धाराओं और फिसलन भरी ज़मीन ने बचाव कार्य को चुनौतीपूर्ण बना दिया, लेकिन प्रशिक्षित टीम ने सूझबूझ से सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

स्थिति पर सतर्क निगरानी

बचाव के बाद घटनास्थल पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि जलस्तर में और वृद्धि होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। प्रशासन द्वारा लोगों से नदी किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

लगातार बारिश से खतरा बरकरार

उत्तराखंड में मॉनसून सक्रिय है और पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार वर्षा के चलते नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा पहले ही कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रशासन और आपदा प्रबंधन बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं। एसडीआरएफ की तत्परता और कुशलता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। समय पर की गई कार्रवाई से 11 श्रमिकों की जान बचाई जा सकी, जो जलस्तर बढ़ने की वजह से खतरे में पड़ गई थी। यह घटना राज्य में आपदा प्रबंधन बल की तैयारियों और जमीनी स्तर पर उनकी तत्परता का परिचायक है।

Related Articles

Back to top button